कोरोना वैक्सीन के परीक्षण का अंतिम चरण आज से

Last Updated 19 Aug 2020 02:06:00 AM IST

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में तीन कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही है जिनका मानव परीक्षण अलग-अलग चरण में है। इनमें से एक वैक्सीन के लिए अंतिम चरण का परीक्षण मंगलवार या बुधवार से शुरू हो जाएगा।


कोरोना वैक्सीन के परीक्षण का अंतिम चरण आज से

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने आज बताया कि देश में तीन वैक्सीन विकसित हो रहे हैं जिनमें से एक वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण का अंतिम चरण आज या कल से शुरू हो जाएगा और शेष दो वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण पहले और दूसरे चरण में हैं।

तीनों वैक्सीन को सही तरीके से विकसित किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए पूरा खाका तैयार किया जा चुका है। वैक्सीन के प्रकारों को देखकर आगे की योजना बनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी वैक्सीन की दो खुराक लेनी हो तो उसके अनुसार योजना तैयार होगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment