वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा चुनाव के बाद आयकर नियमों में बदलाव की खबरों का खंडन किया

Last Updated 03 May 2024 08:08:53 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें दावा किया गया था कि लोकसभा चुनावों के बाद जब नई सरकार बनेगी तो आयकर प्रणाली में बड़े बदलाव किये जायेंगे।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

मीडिया में आई इस रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,100 अंक से ज्यादा टूट गया।

एक टेलीविजन चैनल ने दावा किया था कि आयकर विभाग सभी श्रेणी की परिसंपत्तियों पर एक समान कर लगाने की तैयारी कर रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में एक्स पर चैनल के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खबर का खंडन किया।

वर्तमान में विभिन्न श्रेणी की परिसंपत्तियों पर अलग-अलग कर की दरें लागू हैं।

खबर का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने एक्स पर लिखा, "समझ नहीं आ रहा कि यह खबर कहां से आई है। इसके बारे में वित्त मंत्रालय से एक बार पूछा तक नहीं गया। पूरी तरह से कयासबाजी है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment