टीआरएस के सांसद व विधायक देंगे इस्तीफा

Last Updated 12 Feb 2010 02:48:28 PM IST


हैदराबाद। पृथक तेलंगाना मसले पर न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति के केंद्र सरकार द्वारा घोषित कार्यक्षेत्र का विरोध कर रही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने घोषणा की है कि उसके सभी सांसद और विधायक तत्काल इस्तीफा देंगे। टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के दोनों सांसद और सभी 11 विधायक इस्तीफा सौंपेंगे और उसे स्वीकार करने के लिए दवाब बनाएंगे। राव ने कहा कि उनकी सहयोगी सांसद विजयशांति और वह लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा देंगे। विधानसभा के सभी 10 सदस्य विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपेंगे जबकि विधान परिषद के एक सदस्य सदन के अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपेंगे। राव ने कहा कि उनकी पार्टी श्रीकृष्णा समिति के कार्यक्षेत्र को खारिज करती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता को समिति के कार्यक्षेत्र मंजूर नहीं हैं। महबूबनगर से सांसद राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र सरकार ने एक बार फिर तेलंगाना की जनता को धोखा दिया है। हमें समिति के कार्यक्षेत्र मंजूर नहीं हैं। इस्तीफे को स्वीकार करवाने के लिए हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।‘ वही एक आपात बैठक में संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) की उस्मानिया विश्वविद्यालय इकाई के छात्रों ने शनिवार को तेलंगाना क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है। जेएसी पृथक तेलंगाना मसले पर न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति के केंद्र सरकार द्वारा घोषित कार्यक्षेत्र का विरोध कर रही है। जेएसी ने मांग रखी है कि श्रीकृष्णा समिति को तत्काल रद्द कर दिया जाए। जेएसी का कहना है कि पृथक तेलंगाना राज्य के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की मांग पूरी होनी चाहिए। जेएसी ने लोगों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की। समिति के नेताओं ने कहा कि वे तेलंगाना क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यलयों को बंद कर देंगे। जेएसी की बंद की अपील के बाद उस्मानिया विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment