बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने साधा एनडीए पर निशाना, 400 पार के दावे पर कसा तंज

Last Updated 04 May 2024 12:38:58 PM IST

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने एनडीए पर निशाना साधा है। मधेपुरा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ये सरकार न तो नौकरी पर बोल रही है, न तो महंगाई पर और न ही सीमा-सरहद पर बोलने की जहमत उठा रही है।


Lok Sabha election 2024

उन्होंने एनडीए के 400 पार के आंकड़े के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हे 200 सीट भी नहीं मिलने जा रही है और बात 400 की करते हैं।

पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा मधेपुरा में एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा, "एनडीए से तो पप्पू यादव का पुराना रिश्ता है।

पूर्णिया चुनाव में भी उन्होंने कहा था कि मुझे आरएसएस, बीजेपी सबका समर्थन प्राप्त है। लेकिन पप्पू यादव और उनके समर्थकों को यह बताना चाहता हूं कि जो स्वयं अपनी जमानत मधेपुरा में नहीं बचा सके, उनको कोसी की जनता खारिज कर देगी।"

उन्होंने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार प्रो कुमार चंद्रदीप की जीत का दावा करते हुए पप्पू यादव पर भी हमला बोला।

 

आईएएनएस
मधेपुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment