क्रिकेट इतिहास का सबसे लोकप्रिय विश्वकप टूर्नामेंट -आईसीसी

Last Updated 28 Mar 2015 06:13:03 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि मौजूदा विश्वकप टूर्नामेंट क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट रहा है.


'क्रिकेट इतिहास का सबसे लोकप्रिय विश्वकप टूर्नामेंट' (फाइल फोटो)

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, मौजूदा विश्वकप टूर्नामेंट क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट रहा. पूरे विश्व भर से क्रिकेट प्रेमियों और टीम समर्थकों ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आकर अपनी अपनी टीम की हौसलाअफजाई की और क्रिकेट का आनंद उठाया. सबसे ज्यादा दर्शकों के आने का रिकॉर्ड भी इसी टूर्नामेंट में रहा.’’

रिचर्डसन ने कहा, विश्व की टॉप 14 टीमों के मौजूदा शीर्ष खिलाड़यिों के होने से यह टूर्नामेंट खास रहा. हमें बहुत खुशी है कि टूर्नामेंट में खिलाड़यिों ने नित नये रिकॉर्ड अपने नाम किये. अब यह खत्म होने की कगार पर है लेकिन मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पूरे वि से क्रिकेट प्रेमी मेजबान देश आये. मैं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट समर्थकों का भी खास तौर पर धन्यवाद देता हूं.’’

उन्होंने कहा, यही टूर्नामेंट है जिसमें एक मैच के दौरान 86 हजार से ज्यादा दर्शक अपनी अपनी टीमों को समर्थन देने के लिये आये जो टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच रहा. इन्हीं आंकडों से विकप की सफलता का पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा खिलाड़यिों ने नये रिकॉर्ड बनाकर भी इस टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बना दिया.’’

रिचर्डसन ने आंकडों की जानकारी देते हुये बताया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान अभी तक दो बार दोहरे शतक, 38 शतक और सात बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया गया. इसके अलावा गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 28 बार मैच में किसी एक खिलाड़ी ने चार विकेट लिये. साथ ही दो बार हैट्रिक भी इसी टूर्नामेंट में की गयी.

उन्होंने मीडिया के सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुये कहा, इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को करीब 1400 मीडियाकर्मियों ने कवर किया और इसकी झलकियां पूरे विभर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. इसके अलावा पूर्व खिलाडयों ने भी अपनी ओर से टूर्नामेंट को खास बनाने में योगदान दिया.’’

रिचर्डसन ने कहा, अब इंतजार है 29 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले का. पूरी उम्मीद है कि 2019 में होने वाला विकप का अगला सा इससे भी खास रहे और पूरे वि भर के लोगों का समर्थन हमें मिले.’’ विश्वकप की दोनों सह मेजबान टीम आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड रविवार को मेलबोर्न के मैदान पर विश्वकप के खिताबी मुकाबले में पहली बार आमने सामने होंगीं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment