धर्मसेना, केटलबोरो होंगे विश्व कप फाइनल के अंपायर

Last Updated 27 Mar 2015 04:38:14 PM IST

श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को मेलबर्न में रविवार को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया.


धर्मसेना होंगे विश्व कप फाइनल के अंपायर (फाइल फोटो)

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘कुमार धर्मसेना और र्रिचड केटलबोरो दो मैदानी अंपायर होंगे.’’

श्रीलंका के रंजन मदुगुले को इस मुकाबले के लिए मैच रैफरी नियुक्त किया गया है. आस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया.

फाइनल के लिए अधिकारियों की नियुक्ति इस प्रकार है:

29 मार्च: आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न

 रंजन मदुगुले :मैच रैफरी:, कुमार धर्मसेना और र्रिचड केटलबोरो :दोनों मैदानी अंपायर:, मराइस इरासमस :तीसरे अंपायर: और इयान गाउल्ड :चौथे अंपायर:.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment