फाइनल में पहुंचने पर गर्व हो रहा है-क्लार्क

Last Updated 26 Mar 2015 09:46:53 PM IST

सिडनी में जीत का बेहतरीन रिकार्ड रखने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत को गुरूवार यहां विकप सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने पर खुशी जताते हुये कहा कि वह फाइनल में जगह बनाकर गर्व महसूस कर रहे हैं.


आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा मैं जीत कर बहुत उत्साहित हूं हमारी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर किया तो गेंदबाजों ने योजना को अच्छी तरह से लागू किया. स्टीवन स्मिथ ने कमाल की पारी खेली और गेंद को बहुत ही प्यार से हिट किया.’’

सह मेजबान टीम के कप्तान ने कहा कई खिलाड़यिों ने टीम के लिये खुद को कुर्बान किया. सभी ने आलराउंड प्रदर्शन कर जीत में योगदान दिया. जब हमें न्यूजीलैंड से ग्रुप चरण में हार झेलनी पड़ी थी तो वह हमारे लिये झटका था लेकिन उसके बाद सभी खिलाड़यिों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और लगातार अभ्यास किया. इसका परिणाम आपके सामने है.’’

फाइनल में जगह बनाने को लेकर उत्साहित क्लार्क ने कहा हम फाइनल में पहुंचकर खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं लेकिन हम जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा. हम कल मेलबोर्न रवाना होंगे थोड़ा आराम करेंगे और अभ्यास की बात करेंगे.’’

उन्होंने कहा’’ हमारा यह बहुत ही लंबा सा रहा है. हम शारीरिक रूप से थकान महसूस कर रहे हैं. हम मानसिक रूप से फाइनल खेलने को लेकर तैयार हैं लेकिन शारीरिक रूप से कुछ आराम की जरूरत है. न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है और उनके खिलाफ खेलना हमेशा अहम होता है. मैं उम्मीद करता हूं कि फाइनल के लिये आस्ट्रेलियाई नागरिक हमारा समर्थन करने के लिये आएंगे.’’

क्लार्क ने मैच के बाद भारतीय कप्तान धोनी को गले लगाया और टीम को यहां तक पहुंचाने के लिये उनकी प्रशंसा करते हुये कहा मैं भारतीय टीम और कप्तान धोनी को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. पिछले सा में वे यहां काफी खेले. यदि आप मुझसे धोनी के विकप 2019 में खेलने को लेकर पूछें तो मैं कहूंगा कि निश्चित ही वह अगले टूर्नामेंट में भी खेलेंगे क्योंकि वह बहुत फिट हैं और उनमें काफी क्रिकेट बाकी है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment