हमारे लिये 329 रन एक मुश्किल लक्ष्य था: धोनी

Last Updated 26 Mar 2015 08:14:40 PM IST

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली पराजय के साथ गत चैंपियन भारत का विश्व कप में खिताब बचाने का सपना टूट गया है.


टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार के कारणों पर बात करते हुए माना कि उनके लिये सह मेजबान टीम से मिला 300 से अधिक का लक्ष्य काफी मुश्किल था.

विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपराजेय रही टीम इंडिया का विजयी क्रम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टूटा और भारत 95 रन से हारकर बाहर हो गया. मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा ऑस्ट्रेलिया ने मैच में आलराउंड प्रदर्शन किया और 300 से अधिक रन बनाये. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है. हमने अच्छी शुरूआत की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी अच्छी थी.\'\'

धोनी ने कहा हम टूर्नामेंट की शुरूआत में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इससे हम खुश थे. शिखर धवन का आउट होना काफी मुश्किल में डाल गया. इतने बड़े शाट खेलने की जरूरत नहीं थी लेकिन जब आपको 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करना होता है तो बल्लेबाज निश्चित ही दबाव में होता है और खिलाड़ी ऐसा कर जाता है जो नहीं करना चाहता है.\'\'

भारतीय कप्तान ने टूर्नामेंट में शुरूआत से ही निचले बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंता जताई थी और एक बार फिर उन्होंने कहा  हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया और मुश्किल परिस्थतियों में वे रन नहीं बना पाते हैं. कई अच्छी टीमों के निचले क्रम के खिलाड़ी हमेशा योगदान देते हैं और यह अहम होता है.\'\'

33 वर्षीय कप्तान ने अगले विश्व  कप को लेकर पूछे जाने पर कहा मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा. मैं 33 वर्ष का हो चुका हूं और फिट भी हूं. लेकिन शायद ट्वंटी 20 विश्व कप के बाद मैं विश्व कप 2019 को लेकर कोई निर्णय करूंगा.\'\'

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर धोनी ने कहा हमारे कई खिलाड़ियों ने सुधार किया है. अजिंक्या रहाणे के प्रदर्शन में सुधार आया है और वह टेस्ट से लेकर वनडे सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.\'\'

कप्तान धोनी ने साथ ही प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पिछले चार महीने से ऑस्ट्रेलिया में है और प्रशंसक भी एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल कर रहे हैं. इसलिये उनका भी अहम योगदान रहा है.

बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की 95 रन से हार पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोई बहाना नहीं बनाया लेकिन कहा कि तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और शिखर धवन को बड़ा शाट खेलने की जरूरत नहीं थी. दो विश्व कप में भारत के 11 मैचों के विजय अभियान पर आज रोक लग गई जब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया.

धोनी ने मैच के बाद कहा, \'\'ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी क्रिकेट खेली. 300 से अधिक का स्कोर हमेशा कठिन होता है. वे 350 रन भी बना सकते थे लेकिन हमने अच्छी वापसी की. इसके बावजूद मेरा मानना है कि हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.\'\' उन्होंने कहा, \'\'हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन उन्होंने उम्दा गेंदबाजी की और उन्हें रिवर्स स्विंग मिली.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment