8000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने अफरीदी

Last Updated 04 Mar 2015 03:41:02 PM IST

पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में 8000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गये है.


पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो)

अफरीदी ने यूएई के खिलाफ बुधवार को विश्व कप मुकाबले में अपनी नाबाद 21 रन की पारी मे यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इससे पहले श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 8 हजार रन और 300 विकेट का रिकार्ड बनाया था. अफरीदी इस रिकार्ड को बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने. अफरीदी वनडे में 8000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज भी बन गये है.
            
35 वर्षीय अफरीदी के अब 395 मैचों में 8019 रन हो गये है. उनसे आगे सईद अनवर (8824), मोहम्मद यूसुफ (9554) और इंजमाम उल हक (11701) है.
           
जयसूर्या ने अपने करियर में 445 मैचों में 13430 रन बनाने के अलावा 323 विकेट लिये थे जबकि आफरीदी 395 मैचों में 8019 रन बनाने के अलावा 395 विकेट ले चुके है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment