ऑस्ट्रेलिया को स्विंग को बेहतर तरीके से खेलना होगा : क्लार्क

Last Updated 28 Feb 2015 06:57:19 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने न्यूजीलैंड के हाथों एक विकेट की हार के बाद कहा कि यदि उनकी टीम को विश्व कप जीतना है तो उनके बल्लेबाजों को स्विंग गेंदबाजी बेहतर तरीके से खेलनी होगी.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलियाई टीम पूल ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन पर ढेर हो गयी. बायें हाथ के स्विंग गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोरा.

क्लार्क ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, \'\'इसमें संदेह नहीं कि हमने बहुत खराब बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.\'\'

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, \'\'उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से स्विंग कराया लेकिन शाट का हमारा चयन भी बहुत खराब था. मुझे लगता है हमारा डिफेन्स ऐसा विभाग है जो कमजोर है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'गेंद के स्विंग लेने से पहले उसे आगे बढ़कर खेलने की जरूरत है. हमें इस पर काम करना होगा. हमें निश्चित रूप से ऐसा करना होगा.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment