शाकिब अल हसन चोट के कारण बचे हुए World Cup से बाहर

Last Updated 07 Nov 2023 03:50:48 PM IST

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी बायीं तर्जनी में चोट के कारण मंगलवार को विश्व कप 2023 के शेष मैच से बाहर हो गए।


बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन

शाकिब को सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के अंतिम से पहले वाले मैच में बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी।

मैच के बाद एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिससे वह पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के टूर्नामेंट के आखिरी मैच से बाहर हो गए।

राष्ट्रीय टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने चोट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा, "शाकिब को उनकी पारी की शुरुआत में बाईं तर्जनी पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने सहायक टेपिंग और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा।"

"मैच के बाद दिल्ली में उनका एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। तीन से चार सप्ताह में ठीक होने का अनुमान है। वह अपना पुनर्वास शुरू करने के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे।"

शाकिब ने 65 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम को श्रीलंका पर तीन विकेट से जीत दिलाई जबकि गेंद से उन्होंने (2/57) का आंकड़ा दर्ज किया था। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment