AUS vs AFG, ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम की कमजोरी दूर करने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया
AUS vs AFG, ICC World Cup 2023: अब जबकि विश्व कप (ICC World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ अपने अंतिम पड़ाव पर है तब ऑस्ट्रेलिया (Australia) उलटफेर करने में माहिर अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ आज (मंगलवार) को यहां होने वाले मैच में मध्यक्रम की अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश करेगा।
![]() अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम की कमजोरी दूर करने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया |
सेमीफाइनल में अब केवल दो स्थान बाकी बचे हैं क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तीसरे स्थान पर है और कोई भी अन्य टीम उसकी सेमीफाइनल की सीट को सीधे चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिख रही है, लेकिन पैट क¨मस की अगुवाई वाली टीम इस मैच में जीत दर्ज करके अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी।
यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जहां बल्लेबाजों की तूती बोलती रही है। अगर गेंदबाज भी परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हों तो उनके लिए भी यहां का विकेट मददगार है।
अफगानिस्तान के पास कुशल स्पिनर हैं और उसके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पास भी एडम जंपा के रूप में अनुभवी स्पिनर है जिन्होंने विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक 19 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपने बाकी बचे दो मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं लेकिन वह इनमें से पहले मैच में ही जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगा।
अंक तालिका
पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की अपनी कुछ समस्याएं हैं जिनमें मध्यक्रम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन भी शामिल है। उसकी टीम ने हालांकि लगातार पांच मैच जीते हैं जिससे खिलाड़ियों का आत्मविास बढा होगा।
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को वनडे में दिग्गज खिलाड़ी नहीं माना जाता है लेकिन इन दोनों ने अभी तक सात मैच में केवल तीन अर्धशतक लगाए हैं।
अभ्यास सत्र के दैरान मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी।
| Tweet![]() |