IPL 2022 : टाइटंस की रॉयल्स पर शानदार जीत

Last Updated 15 Apr 2022 04:43:29 AM IST

कप्तान हार्दिक पांड्या के 52 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मैच में 37 रन से हरा दिया।


नवी मुंबई : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी दौरान शॉट खेलते हार्दिक।

कप्तान हार्दिक ने अपने स्ट्राइक रेट और फॉर्म को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब बखूबी देते हुए गुजरात को चार विकेट पर 192 रन तक पहुंचाया। जवाब में जोस बटलर (24 गेंद में 54 रन) ने रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दी लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिल सका और पूरी टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। गुजरात अब पांच मैचों में चार जीतकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि पांच मैचों में दूसरा हारने के बाद रॉयल्स दूसरे स्थान पर है।
गुजरात के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने आईपीएल में पदार्पण करते हुए 40 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि लॉकी फग्यरुसन ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें बटलर का कीमती विकेट शामिल है। रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायेर ने 17 गेंद में 29 रन बनाए। एक समय एक विकेट पर 56 रन से रॉयल्स का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन हो गया और टीम उससे उबर नहीं सकी। हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया लेकिन ग्रोइन में परेशानी के कारण 18वें ओवर में तीन ही गेंद डाल सके।
इससे पहले अभिनव मनोहर ने 28 गेंद में 43 और डेविड मिलर ने 14 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर हार्दिक का बखूबी साथ निभाया। पहली बार आईपीएल में उतरी गुजरात टीम का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। हार्दिक और मनोहर ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान और मिलर ने 25 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई गुजरात टीम ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक ने कमान संभाली और अपनी पारी में आठ चौके तथा चार छक्के लगाए। वहीं मनोहर ने चार चौके और दो छक्के जड़े तो मिलर ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने कुलदीप सेन के डाले 19वें ओवर में 21 रन लिए।

हार्दिक ने पांचवें ओवर में कुलदीप को लगातार तीन चौके लगाए। इसके बाद सातवें ओवर में रियान पराग को पहला छक्का जड़ा। मनोहर ने शानदार फॉर्म में चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक चौका और एक छक्का जड़ा। इसके बाद 14वें ओवर में दोनों ने कुलदीप को तीन चौके जड़े और हार्दिक ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अगले ओवर में पांड्या ने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दो छक्के लगाए। इस ओवर में 16 रन बने।
गुजरात के 15 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बन गए थे। मनोहर के आउट होने के बाद मिलर ने रनगति रुकने नहीं दी। इससे पहले मैथ्यू वेड (12) सस्ते में आउट हो गए थे। विजय शंकर (दो) और शुभमन गिल (13) भी कोई कमाल नहीं कर सके जिन्हें पराग ने लांग आन सीमा पर शिमरोन हेटमायेर के हाथों लपकवाया।

स्कोर बोर्ड

गुजरात टाइटंस -
मैथ्यू वेड रन आउट     12
शुभमन गिल का. हेटमायेर बो. पराग      13
विजय शंकर का. सैमसन बो. सेन     02
हार्दिक पांड्या (नाबाद)    87
अभिनव मनोहर का. अश्विन बो. चहल      43
डेविड मिलर (नाबाद)    31
अतिरिक्त -    04
कुल - (20 ओवर में चार विकेट पर)    192
विकेटपतन - 1/12, 2/15, 3/53, 4/139
गेंदबाजी - नीशाम 3-0-29-0, प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-35-0, सेन 4-0-51-1, युजवेंद्र चहल 4-0-32-1,  रियान पराग 1-0-12-1,  रविचंद्रन अश्विन 4-0-33-0
राजस्थान रॉयल्स-
जोस बटलर बो. फग्यरुसन     54
देवदत्त पडिक्कल का. गिल बो. दयाल     00
रविचंद्रन अश्विन का. मिलर बो. फग्यरुसन     08
संजू सैमसन रन आउट     11
रासी वान डेर डुसेन का. वेड बो. दयाल     06
शिमरोन हेटमायेर का. तेवतिया बो. शमी     29
रियान पराग का. गिल बो. फग्यरुसन     18
जेम्स नीशाम का. एंड बो. पांड्या      17
प्रसिद्ध कृष्णा (नाबाद)    04
युजवेंद्र चहल का. शंकर बो. दयाल     05
कुलदीप सेन (नाबाद)    00
अतिरिक्त -    03
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर)    155
विकेटपतन - 1/28, 2/56, 3/65, 4/74, 5/90, 6/116, 7/138, 8/147, 9/155
गेंदबाजी - शमी 4-0-39-1, दयाल 4-0-40-3, राशिद 4-0-24-0, फग्यरुसन 4-0-23-3, तेवतिया 1-0-9-0, हार्दिक पांड्या 2.3-0-18-1, शंकर विजय 0.3-0-1-0

 

भाषा
नवी मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment