INDvsNZ 1st Test Day 3: चायकाल तक न्यूजीलैंड का स्कोर 249/6, भारतीय गेंदबाजों ने की वापसी

Last Updated 27 Nov 2021 02:06:03 PM IST

कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक न्यूजीलैंड ने 118 ओवरों में 249/6 रन बनाए।


न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत, लंच तक स्कोर 197/2

क्रीज पर टॉम ब्लंडेल (73) और काइल जैमीसन (2) नाबाद रन बनाकर वापस लौटे है, लेकिन भारत से अभी भी कीवी टीम 96 रन से पीछे है। वहीं, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को मैच में वापसी करवाई। लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 197/2 था। भारत ने दूसरे सत्र के बाद न्यूजीलैंड पर दबाव बनाना शुरू किया और गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए। इस दौरान, पटेल ने रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स को जल्द आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टॉम लैथम, जो काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वह अपने शतक से चूक गए और 95 रन पर आउट होकर चलते बने।

डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र अश्विन के गेंदों पर अच्छी बाउंड्री लगाई, लेकिन जल्द ही वह जडेजा के शिकार बन गए। इसके बाद, न्यूजीलैंड की टीम 214/2 से 241/6 हो गई।

इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने पहले सत्र में गेंदबाजी की शुरुआत की थी। 67वें ओवर में विल यंग ने एक बाहरी ऑफ डिलीवरी को खेलते हुए भरत को अपना कैच थमा बैठे।

तीसरे नंबर पर आए कप्तान केन विलियमसन अश्विन के खिलाफ नर्वस थे, लेकिन जडेजा के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की, उन्हें कवर और पॉइंट पर बाउंड्री लगाए।

नई गेंद लेने के बाद, भारत को यादव ने लंच होने से पहले विलियमसन का विकेट भी दिला दिया।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत 111.1 ओवर में 345 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50, टिम साउथी 5/69, काइल जैमीसन 3/85) बनाम न्यूजीलैंड चाय तक 249/6 118 ओवर में (टॉम लैथम 95, विल यंग 89, अक्षर पटेल 3/46, उमेश यादव 1/41)।

आईएएनएस
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment