|
||||
लॉडर्स टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया |
||||
![]() |
|
|
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को मेजबान टीम के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर घोषित की।
मोहम्मद शमी 56 और जसप्रीत बुमराह 34 रनों पर नाबाद लौटे। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।
शमी ने 70 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर तीन चौैके लगाए।
भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की थी।
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था।
Source:PTI, Other Agencies, Staff Reporters
|