कोविड-19 से संक्रमित सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती

Last Updated 02 Apr 2021 11:48:05 AM IST

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कोविड-19 पॉजीटिव पाये जाने के छह दिन बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 47 वर्षीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।




पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर(फाइल फोटो)

तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये आभार। चिकित्सा सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा। सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’’

तेंदुलकर को 27 मार्च को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था और इसके बाद वह घर में ही पृथकवास पर थे।

भारत की 2011 की विश्व कप जीत में शामिल रहे इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस उपलब्धि की 10वीं वषर्गांठ पर अपने साथियों को बधाई भी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी भारतीयों और मेरे साथियों को हमारी विश्व कप जीत की 10वीं वषर्गांठ पर बधाई।’’


तेंदुलकर के अलावा पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान, उनके भाई यूसुफ और एस बद्रीनाथ ने घोषणा की थी कि उन्हें कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है। इन सभी ने हाल में रोड सेफ्टी वि सीरीज चैलेंज में भाग लिया था।

रायपुर में खेले गये इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने तेंदुलकर की अगुवाई में जीत दर्ज की थी। टूर्नामेंट के लिये दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गयी थी।

 

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment