सिर्फ दस फीसदी दर्शक ही मैदान पर उठायेंगे क्रिकेट का मजा

Last Updated 05 Mar 2021 10:34:36 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमो के बीच सात मार्च से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर शुरू हो रही एक दिवसीय और टी-20 श्रृखंला में सिर्फ दस फीसदी दर्शक ही मैदान पर मैच का लुफ्त उठा सकेंगे।




भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट (फाईल फोटो)

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ जिला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 10 फीसदी दर्शकों को मैदान मे प्रवेश की अनुमति दी है। मैच के लिये टिकट दर 200 रूपये और 400 रूपये रखी गयी है जो छह मार्च से पेटीएम पर आनलाइन मिलेंगे। दर्शकों को मैदान पर मास्क के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा।

दोनो टीमो के बीच पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच इकाना स्टेडियम पर खेले जायेंगे। एक दिवसीय टीम की कमान मिताली राज को सौंपी गयी है जबकि टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment