अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे भारतीय टीम से बाहर

Last Updated 28 Feb 2021 04:28:39 AM IST

अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू होने वाली आगामी एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए शनिवार को चुनी गयी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है।




अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे भारतीय टीम से बाहर

मिताली राज एकदिवसीय जबकि हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगी। युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है लेकिन एकदिवसीय टीम से उन्हें बाहर रखा गया है। बल्लेबाजी में खराब फर्म से जूझ रही विकेटकीपर तान्या भाटिया को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है।

एकदिवसीय श्रृंखला के भारतीय महिला टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), ेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुण लाल, राधा यादव, राजेरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment