टेस्ट पदार्पण की याद दिलाई इस पारी ने : शिखर

Last Updated 21 Oct 2020 05:10:01 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मंगलवार को शानदार शतकीय पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि इस पारी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण मैच में खेली गयी पारी की याद दिला दी।


दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन

इस मुकाबले में नाबाद 106 रन बनाने वाले शिखर ने मंगलवार को मैच के बाद कहा, ‘‘ मैच में मैदान पर कोई अन्य बल्लेबाज मेरा साथ नहीं दे पाया। मैंने जिम्मेदारी उठाई और पारी के अंत तक जुटा रहा। मुझे जब भी मौका मिला मैं चौके लगाता रहा। मुझे याद आता है कि टेस्ट क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में भी मैं ऐसे ही खुलकर बल्लेबाजी की थी और आज जैसी ही लय में था। मैच से पहले मैंने अच्छी तरह से आराम किया था और इस मुकाबले के लिए काफी तरोताजा था।’’
         
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज ने अपने शतक के बावजूद टीम को मिली हार पर कहा, ‘‘ हम निश्चित रूप से टीम को मिली इस हार पर चर्चा करेंगे और यह देखेंगे कि हमें कहां सुधार करने की जरुरत है। हमने लगातार काफी बेहतर क्रिकेट खेली है। इस हार के कारण  हमारा मनोबल कम नहीं होगा बल्कि हम शानदार तरीके से वापसी करने की कोशिश करेंगे।’’
         
शिखर इस शतक के साथ आईपीएल में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और साथ ही उन्होंने आईपीएल में 5000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने इस दौरान अपने 5000 रन पूरे कर लिए। वह 169वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। शिखर का यह लगातार दूसरा शतक है और आईपीएल में लगातार दो शतक बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने हैं। शिखर ने शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाये थे।

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment