IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए ब्रावो

Last Updated 21 Oct 2020 04:24:58 PM IST

खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को उस समय करारा झटका लगा, जब उसके हरफनमनौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ग्रोइन इंजुरी के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए।


टूर्नामेंट से बाहर हुए ब्रावो (file photo)

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने बताया है कि ब्रावो को राइट ग्रोइन में ग्रेड-1 टीयर है और वह गुरुवार को अपने देश लौट जाएंगे।

37 साल के ब्रावो को दिल्ली कैपिटल्स के साथ 17 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह सीएसके के लिए अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। सीएसके वह मैच सात विकेट से हार गई थी।

इस सीजन में ब्रावो ने सीएसके के लिए सिर्फ छह मैच खेले और सात रन बनाने के अलावा छह विकेट हासिल किए।

सीएसके का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इस टीम ने 10 मैचों से सिर्फ छह अंक जुटाए हैं और अभी आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है।

शारजाह में शुक्रवार को सीएसके का सामना मुम्बई इंडियंस से होना है।
 

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment