IPL-13 : धवन का शतक बेकार, पंजाब जीता

Last Updated 21 Oct 2020 01:37:05 AM IST

शिखर धवन के लगातार दूसरे शतक के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पांच विकेट से हार गयी।


दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन शतक जमाने के बाद खुशी की मुद्रा में।

पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर तीन छक्कों और छह चौकों की बदौलद 53 रन बनाकर पंजाब को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिल्ली ने जीत का मौका था 19वें ओवर में गंवा दिया जब स्टोइनिस ने डेनियल सैम्स की गेंद पर जेम्स नीशम का कैच छोड़ दिया। इसके अगली ही गेंद पर नीशम ने छक्का लगाकर मैच पंजाब की झोली में डाल दिया। पंजाब को जीत के लिए 20 ओवर में 165 रन बनाने थे जिसे उसने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाते हुए जीत लिया। इस जीत के  साथ ही पंजाब की टीम पांचवें स्थान पर आ गयी है। जबकि दिल्ली की टीम हार के बावजूद अंक तालिका में चोटी पर बरकरार है।
इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 106) के लगातार दूसरे शतक से दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच  विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने 61 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाये और अकेले अपने दम पर दिल्ली को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर ने 19वें ओवर में दो रन लेकर अपना शतक 57 गेंदों में पूरा किया। शिखर ने शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाये थे और इस मैच में भी वह शतक बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली की पारी पूरी होने के बाद शिखर से हाथ मिलाते हुए उन्हें शतकीय पारी के लिए बधाई दी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर ने एक छोर पूरे 20 ओवर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। पृथ्वी शॉ ने 11 गेंदों में एक चौके की मदद से सात रन, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 12 गेंदों में एक छक्के के सहारे 14 रन, इस मैच के लिए टीम में लौटे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन, मार्कस स्टॉयनिस ने 10 गेंदों में नौ रन और शिमरॉन हेत्माएर ने छह गेंदों में एक छक्के के सहारे 10 रन बनाये। हेत्माएर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।  पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने 28 रन पर दो विकेट, ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन पर एक विकेट, जेम्स नीशम ने 17 रन पर एक विकेट और मुरुगन अिन ने 33 रन पर एक विकेट लिया। दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले के लिए तीन बदलाव किये। चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत और कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरोन हेत्माएर की टीम में वापसी हुई।

स्कोर बोर्ड  (मैन ऑफ द मैच : धवन)
दिल्ली कैपिटल्स :

पृथ्वी शॉ का मैक्सवेल बो नीशम    07
शिखर धवन नाबाद    106
श्रेयस अय्यर का राहुल बो एम अिन    04
ऋषभ पंत का मयंक बो मैक्सवेल    14
मारकस स्टोइनिस का मयंक बो शमी    09
शिमरोन हेत्माएर बो शमी    10
अतिरिक्त :      04
कुल : (20 ओवर में, पांच विकेट पर)      164
विकेट पतन : 1/25, 2/73, 3/106, 4/141, 5/164
गेंदबाजी : ग्लैन मैक्सवेल 4-0-31-1, मोहम्मद शमी 4-0-28-2, अर्शदीप सिंह 3-0-30-0, जेम्स नीशम 2-0-17-1, एम. मुरुगन 4-0-33-1, रवि बिश्नोई 3-0-24-0

किंग्स इलेवन पंजाब :
लोकेश राहुल का डेनियल सैम्स बो अक्षर    15
मयंक अग्रवाल रन आउट    05
क्रिस गेल बो आर अिन    29
निकोलस पूरन का ऋषभ बो रबाडा    53
ग्लैन मैक्सवेल का पंत बो रबाडा    32
दीपक हुडा नाबाद    15
जेम्स नीशम नाबाद    10
अतिरिक्त :      08
कुल : (19 ओवर में, पांच विकेट पर)      167
विकेट पतन : 1/17, 2/52, 3/56, 4/125, 5/147
गेंदबाजी : डेनियल सैम्स 4-0-30-0, कैगिसो रबाडा 4-0-27-2, अक्षर पटेल 4-0-27-1, तुषार देशपांडे 2-0-41-0, आर. अिन 4-0-27-2, मारकस स्टोइनिस 1-0-14-0
परिणाम : किंग्स इलेवन पंजाब पांच विकेट से विजयी

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment