डिकॉक के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टी-20 जीता, सीरीज 1-1 से ड्रॉ

Last Updated 23 Sep 2019 02:54:34 AM IST

दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों के सटीक और सधे हुए प्रदर्शन के बाद कप्तान क्विंटन डिकॉक (नाबाद 79) के आक्रामक अर्धशतक के दम पर भारत को तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली।


बेंगलुरू : तीसरे टी-20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते क्विंटन डिकॉक।

सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश से धुल गया था जबकि भारत ने मोहाली में दूसरा मैच आसानी से जीत लिया था। तीसरे मैच में मेहमान टीम ने जवाबी प्रहार करते हुए सीरीज बराबरी पर समाप्त की। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को नौ विकेट पर 134 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 16.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। कप्तान डिकॉक ने 52 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए नाबाद 79 रन की मैच विजयी पारी खेली।

विराट ने जो काम मोहाली में भारत के लिए किया था वही काम डिकॉक ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के लिए किया। डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 76 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका का काम आसान कर दिया। हेंड्रिक्स को हार्दिक पांड्या ने विराट के हाथों कैच कराया।

हेंड्रिक्स ने 26 गेंदों पर 28 रन में चार चौके लगाए। डी कॉक ने फिर तेम्बा बावुमा के साथ टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।  डिकॉक 79 रन पर नाबाद रहे जबकि बावुमा ने 23 गेंदों पर नाबाद 27 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। बाउमा ने क्रुणाल पांड्या पर विजयी छक्का मारा। भारत के लिए विराट का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा पड़ा।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पूरे 20 ओवर तक संघर्ष करना पड़ा और टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन 36, ऋषभ पंत 19, हार्दिक पांड्या 14 और रवींद्र जडेजा 19 रन ही बना सके। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। उपकप्तान और रोहित शर्मा तथा कप्तान विराट कोहली 9-9 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर पांच, क्रुणाल पांड्या चार और वाशिंगटन सुन्दर चार रन ही बना सके। शिखर ने 25 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : हेंड्रिक्स)
भारत :
शिखर धवन का बावुमा बो शम्सी    36
रोहित शर्मा का आर हेंड्रिक्स बो बी हेंड्रिक्स    09
विराट कोहली का फेलुकवायो बो रबाडा    09
ऋषभ पंत का फेलुकवायो बो फोर्टुन    19
श्रेयस अय्यर स्ट डिकॉक बो फोटरुन    05
हार्दिक पांड्या का मिलर बो रबाडा    14
क्रुणाल पांड्या का डिकॉक बो बी हेंड्रिक्स    04
रविन्द्र जडेजा का एंड बो रबाडा    19
वाशिंगटन सुंदर रनआउट    04
दीपक चाहर नाबाद    00
नवदीप सैनी नाबाद    00
अतिरिक्त :    15
कुल (20 ओवर में नौ विककेट पर)    134
विकेट पतन : 1/22, 2/63, 3/68, 4/90, 5/92, 6/98, 7/127, 8/133, 9/133
गेंदबाजी : ब्योर्न फोटरुन 3-0-19-2, कैगिसो रबाडा 4-0-39-3, ब्यूरन हेंड्रिक्स 4-0-14-2, एंडायल फेलुकवायो 4-0-28-0, तबरेज शम्सी 4-0-23-1, ड्वेन प्रीटोरियस 1-0-8-0

दक्षिण अफ्रीका :

रीजा हेंड्रिक्स  का कोहली बो हार्दिक     28
क्विंटन डिकॉक नाबाद     79
तेंबा बावुमा नाबाद     27
अतिरिक्त :    06
कुल  (16.5 ओवर में एक विकेट पर)     140
विकेट पतन : 1-76         गेंदबाजी : वाशिंगटन 4-0-27-0, चाहर 3-0-15-0, सैनी 2-0-25-0, क्रुणाल 3.5-0-40-0, हार्दिक 2-0-23-1 ,जडेजा 2-0-8-0
मैन ऑफ द सीरीज : क्विंटन डिकॉक

वार्ता
बेंगलरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment