विराट ने याद की धोनी संग वो खास पारी, बोले-नहीं भूल सकता जब माही ने लिया था मेरा फिटनेस टेस्ट

Last Updated 12 Sep 2019 01:35:12 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ट्वंटी 20 विश्वकप 2016 के मैच की अपनी पारी को बेहद खास बताते हुये उसे याद किया है।


विराट ने याद की धोनी संग वो खास पारी (फाइल फोटो)

भारत ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी टी-20 विश्वकप 2007 के पहले संस्करण का खिताब जीता था लेकिन वर्ष 2016 में वह धोनी की ही कप्तानी में कोलकाता में खेले गये फाइनल में पहुंचा लेकिन वेस्टइंडीज के हाथों उसे शिकस्त झेलनी पड़ी।
     
मौजूदा कप्तान विराट ने विश्वकप के आखिरी ग्रुप मैच मैच की यादें ताजा करते हुये ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह मैच मैं कभी नहीं भूल सकता। उस खास रात को.इस शख्स ने मुझे ऐसे भगाया जैसे कि मेरा फिटनेस टेस्ट हो।’’


      
भारत ने वर्ष 2016 में हुये ट्वंटी 20 विश्वकप में अपने आखिरी ग्रुप मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मैच में विराट ने धोनी के साथ साझेदारी की और नाबाद 82 रन की पारी खेली। धोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे थे।       

38 साल के धोनी फिलहाल सेना के साथ ट्रे¨नग कर रहे हैं और खेल से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2019 में भारत की ओर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 खेला था।

इस साल हुये आईसीसी वनडे विकप के बाद वह अवकाश पर चले गये थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे पर सीमित ओवर टीम से बाहर रहे थे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी ट्वंटी 20 टीम में जगह नहीं दी गयी है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment