अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के 11 साल पूरे, पोस्ट किया ये इमोशनल मैसेज

Last Updated 19 Aug 2019 01:40:43 PM IST

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं।


विराट कोहली (फाइल फोटो)

विंडीज दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे कोहली ने ट्वीट कर अपने अभी तक के सफर पर भावुक पोस्ट लिखी।

कोहली ने रविवार को लिखा, "इसी दिन 2008 में मैंने एक युवा खिलाड़ी की तरह शुरुआत की थी, तब से लेकर अब तक के 11 साल के सफर पर भगवान ने जो कुछ मुझे दिया है, मैं उसके बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता था।"


उन्होंने लिखा, "भगवान आपको भी अपने सपनों को हासिल करने और सही रास्ता चुनने की ताकत दे।"

कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह अपने पहले मैच में केवल 12 रन बना पाए थे। लेकिन कोहली ने वक्त के साथ अपने आप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया और आज वह मौजूदा समय में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment