सेमीफाइनल में पहुंचना काफी सुखद : विराट

Last Updated 03 Jul 2019 04:48:01 PM IST

बंगलादेश को विश्वकप मुकाबले में 28 रन से हराने और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि एक मैच शेष रहते टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाना काफी सुखद है और टीम इससे बेहद खुश है।


भारतीय कप्तान विराट कोहली

भारतीय टीम आठ मैचों में छह जीत एक हार और एक रद्द परिणाम के साथ 13 अंक हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम है जो सेमीफाइनल में पहुंची है। हालांकि भारत का अभी श्रीलंका के साथ मुकाबला होना बाकी है और वह इस मैच में वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

मैच के बाद विराट ने टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बंगलादेश के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, ‘‘भले ही बंगलादेश इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं रहा लेकिन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बंगलादेश की टीम अंत तक लड़ती रही। उसके आखिरी विकेट तक मुझे लगता रहा कि वह इस मैच में बने हुए हैं। हमें इस मुकाबले को जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।’’

विराट ने कहा, ‘‘अंक तालिका में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई लिखा देख काफी खुशी हुई। यह मैच हमारे लिए एक अवसर था कि हम वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा अबतक टूर्नामेंट में करते आए हैं और टीम के दिमाग में सेमीफाइनल में पहुंचने की बात चल रही थी। पूरी टीम बेहद खुश है कि हम एक मुकाबला शेष रहते ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।’’



मैच में तीन विकेट लेने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, ‘‘हमने अनुभव किया है कि जब भी पांड्या दबाव में होते हैं तो वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं। वह रन बनाते हैं और टीम को महत्वपूर्ण समय में विकेट दिलाते हैं। पांड्या वाकई आगे बढ़कर टीम का सहयोग करते हैं जो उनके करियर के लिए काफी अच्छा है।’’

वार्ता
बर्मिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment