सनराइजर्स ने रोका सुपर किंग्स का विजय रथ

Last Updated 18 Apr 2019 01:49:09 AM IST

सधी हुई और अनुशासित गेंदबाजी के बाद डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टा के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की।


हैदराबाद : रन लेते शानदार अर्धशतक जमाने वाले जॉनी बेयरस्टा और डेविड वार्नर।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरी चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी। जवाब में पिछले तीन मैच हार चुकी हैदराबाद ने वार्नर और बेयरस्टा के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य 16 . 5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
टूर्नामेंट में अब तक शानदार फार्म में चल रहे वार्नर ने 25 गेंद में 10 चौकों की मदद से 50 रन बनाए जबकि बेयरस्टा 44 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की वि कप टीम में जगह बनाने वाले विजय शंकर सात रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार हुए। ताहिर ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए और टूर्नामेंट में अब उनके 15 विकेट हो गए हैं। चेन्नई की नौ मैचों में यह दूसरी हार थी और वह अभी भी 14 अंक लेकर शीर्ष पर है। वहीं सनराइजर्स आठ मैचों में चौथी जीत के साथ आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

धोनी की जगह इस मैच में सुरेश रैना ने चेन्नई की कप्तानी की। उन्होंने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। सनराइजर्स के गेंदबाजों ने 22 रन के भीतर पांच विकेट चटका दिए। ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 31 गेंद में सर्वाधिक 45 रन बनाए जबकि शेन वाटसन (31) के साथ 79 रन की साझेदारी भी की। अंबाती रायुडू 21 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। लेग स्पिनर रशीद खान ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने 21 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले सके जबकि खलील अहमद ने 22 रन देकर एक विकेट लिया। पहले ओवर में भुवनेश्वर ने एक ही रन दिया। वहीं खलील ने पहले ओवर में मात्र तीन रन दिए।
डु प्लेसिस ने चौथे ओवर में खलील को चौका जड़कर दबाव हटाया। वाटसन ने अपनी पारी में चार चौके जड़े जबकि डु प्लेसिस ने दो छक्के लगाए। दस ओवर में चेन्नई का स्कोर 79 रन था । इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने वाटसन को बोल्ड कर दिया। वाटसन के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।
चेन्नई सुपर किंग्स -
शेन वाटसन बो. नदीम      31
फाफ डु प्लेसिस का. बेयरस्टा बो. शंकर     45
सुरेश रैना पगबाधा बो. रशीद     13
अंबाति रायुडू (नाबाद)    25
केदार जाधव पगबाधा बो. रशीद      01
सैम बिलिंग्स का. शंकर बो. अहमद     0
रविंद्र जडेजा (नाबाद)    10
अतिरिक्त -    07
कुल - (20 ओवर माय पांच विकेट पर)    132
विकेटपतन - 1/79, 2/81, 3/97, 4/99, 5/101
गेंदबाजी - भुवनेश्वर 4-0-21-0, खलील 4-0-22-1, संदीप 4-0-33-0, नदीम 2-0-24-1, रशीद 4-0-17-2, शंकर 2-0-11-1
सनराइजर्स हैदराबाद -
डेविड वार्नर का. डुप्लेसिस बो. चाहर      50
जानी बेयरस्टा (नाबाद)    61
केन विलियमसन का. एंड बो. ताहिर      03
विजय शंकर का. बिलिंग्स बो. ताहिर      07
दीपक हुड्डा का. डुप्लेसिस बो. शर्मा      13
युसूफ पठान (नाबाद)    00
अतिरिक्त -     03
कुल - (16.5 ओवर में चार विकेट पर)     137
विकेटपतन - 1/66, 2/71, 3/105, 4/131
गेंदबाजी - चाहर 3-0-31-1, ठाकुर 3-0-31-0, ताहिर 4-0-20-2, जडेजा 4-0-22-0, शर्मा   2.5-0-33-1

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment