बीसीसीआई ने बहरुपिये को लेकर जारी की चेतावनी

Last Updated 13 Mar 2019 04:02:43 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बहरुपिये के खिलाफ चेतावनी जारी की है जो भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज में बीसीसीआई प्रतिनिधि बनकर स्टेडियम में विज्ञापन की जगह का प्रस्ताव रख रहा है।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बयान में बीसीसीआई ने कहा है, "बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है जिसमें अपने आप को बोर्ड का प्रतिनिधि बता रहे एक शख्स के बारे में बताया गया है। यह बहरुपिया भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में स्टेडियम में विज्ञापन की जगह का प्रस्ताव रख रहा है।"



बयान के मुताबिक, "बोर्ड बताना चाहता है कि यह व्यक्ति न ही बोर्ड का कर्मचारी है और न ही वह किसी तरह से बोर्ड से संबंध रखता है। इस तरह की गतिविधियों में फंसने से बचें। आपको सलाह दी जाती है कि अगर आपके सामने ऐसा मामला आए तो आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment