2nd T20I : द. अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हराया

Last Updated 22 Feb 2018 01:54:57 AM IST

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया.


सेंचुरियन : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मैच में शॉट लगाते हुए भारतीय बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी.

इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ली. अब निर्णायक मैच 24 फरवरी को होगा. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाये थे. जवाब में मेजबान टीम ने चार विकेट पर 18.4 ओवर में 189 रन बनाया.
दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले दो विकेट 38 रन गंवा देने के बावजूद हीनरीच क्लासेन और कप्तान डुमिनी की बदौलत मैच जीत लिया. क्लासेन ने तो जबर्दस्त पारी खेली. उन्होंने पहले 50 रन केवल 22 गेंदों पर बनाये. बाद में कुल 131 के स्कोर पर धोनी ने उनादकट की गेंद पर कैच कर उन्हें आउट कराया. क्लासेन ने अपनी पारी में 30 गेंदों पर 69 रन बनाये. इसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे. क्लासेन और डुमिनी ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 93 रन जोड़े थे. दूसरी ओर डुमिनी ने भी अपना अर्धशतक 38 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का की सहायता से पूरा किया. डुमिनी 40 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाये.

इससे पहले मनीष पांडेय नाबाद 79 और महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 52 के आक्रामक अर्धशतकों तथा उनके बीच 98 रन की तूफानी साझेदारी की बदौलत भारत ने  चार विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बना लिया. पांडेय और धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 9.2 ओवर में 98 रन की अविजित साझेदारी की और भारत को चार विकेट पर 90 की नाजुक स्थिति से उबार लिया. पांडेय और धोनी के आक्रामक तेवरों से भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 103 रन बटोरे. पांडेय ने 48 गेंदों पर नाबाद 79 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए जबकि धोनी ने शुरुआती धीमेपन के बाद रफ़्तार पकड़ी और 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाए.

स्कोर बोर्ड
भारत :
शिखर धवन का बेहरदियान बो डुमिनी    24
रोहित शर्मा पगबाधा बो जूनियर डाला    00
सुरेश रैना पगबाधा बो फेहलुकवायो    30
विराट कोहली का क्लासेन बो जूनियर डाला    01
मनीष पांडे नाबाद    79
महेन्द्र सिंह धोनी  नाबाद    52
अतिरिक्त :     02
कुल (20 ओवर में चार विकेट पर)             188
विकेटपतन : 1/0, 2/44, 3/45, 4/90
गेंदबाजी : क्रिस मौरिस 4-1-42-0, जूनियर डाला 4-1-28-2, डेन पैटरसन 4-0-51-0, जीन पॉल डुमिनी 2-0-13-1, तबरेज शम्सी 2-0-23-0, एंडाइल फेहलुकवायो 2-0-15-1, जॉन जॉन स्मट्स 2-0-15-0
दक्षिण अफ्रीका :
रीजा हेंड्रिक्स का हार्दिक बो ठाकुर    26
जॉन जॉन स्मट्स  का रैना बो उनादकट    02
जेपी डुमिनी नाबाद    64
हीनरीच क्लासेन का धोनी बो उनादकट    69
डेविड मिलर का ठाकुर बो हार्दिक    05
फरहान बेहरदियन नाबाद    16
अतिरिक्त :     07   
कुल (18.4 ओवर में चार विकेट पर)            189
विकेटपतन : 1/24, 2/38, 3/131, 4/141
गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार 3-0-19-0, शार्दुल ठाकुर 4-0-31-1, जयदेव उनादकट 3.4-0-42-2, हार्दिक पांड्या 4-0-31-1, युजवेन्द्र चहल 4-0-64-0

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment