ट्वंटी 20 में दो हजारी बनने की दहलीज पर भारतीय कप्तान

Last Updated 21 Feb 2018 03:01:06 PM IST

तूफानी फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और कीर्तिमान बनने जा रहा है.


कोहली के खाते में जुड़ेगा ये कीर्तिमान (फाइल फोटो)

और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को सेंचुरियन में होने वाले दूसरे ट्वंटी 20 मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

विराट अब तक 56 मैचों में 1982 रन बना चुके हैं और ट्वंटी 20 में 2000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बनने के लिए उन्हें सिर्फ 18 रन की दरकार है. भारतीय कप्तान का सबसे छोटे फॉर्मेट में 52.15 का औसत है.

विराट कोहली इस वक़्त 1982 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे दूसरे नम्बर पर न्यूज़ीलैंड के तूफानी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कलम (2140 रन) दूसरे और मार्टिन गप्टिल (2270 रन) पहले स्थान पर हैं.



भारतीय टीम ने जोहांसबर्ग में पहला टी-20 मैच 28 रन से जीता था और अगर वह अपने इस प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो फिर वह इस दौरे में दूसरी श्रृंखला जीतने में कामयाब रहेगी. टेस्ट श्रृंखला में 1-2 से हार के बाद भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला 5-1 से जीती तथा अब वह टी-20 श्रृंखला जीतकर दौरे का सुखद अंत करने की कोशिश करेगा.

भारत अगर तीन मैचों की इस श्रृंखला में क्लीन स्वीप करता है तो आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है लेकिन अगर आस्ट्रेलिया कल न्यूजीलैंड को टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में हरा देता है तो फिर अपने वर्तमान तीसरे स्थान पर ही बना रहेगा.

 

समय लाइव डेस्क/एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment