ट्विटर पर हर्शल गिब्स से भिड़े रविचंद्रन अश्विन

Last Updated 20 Feb 2018 09:56:13 AM IST

रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स आज ट्विटर पर भिड़ गए जिसमें भारतीय स्पिनर ने मैच फिक्सिंग मामले को लेकर गिब्स का मजाक उड़ाया.


फाइल फोटो

अश्विन ने जूता ब्रांड का प्रचार करते हुए उसे आरामदायक और दौड़ने में मदद करने वाला बताते हुए लिखा, ‘मैं इसे पहनने का और इंतजार नहीं कर सकता.’ अश्विन को मौजूदा भारतीय टीम में तेज दौड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया जाता है और गिब्स ने मजाक करते हुए उन्हें ट्वीट किया, ‘अश्विन उम्मीद है अब आप थोड़ा तेज दौड़ेंगे.’

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से मिली ऐसी प्रतिक्रिया पर अश्विन ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘मित्र, निश्चित तौर पर आपके जितना तेज नहीं, दुर्भाग्य से इस मामले में मैं आपके जितना तेज नहीं हूं. लेकिन मेरे पास शानदार नैतिक मूल्य है जिससे मैं मैच फिक्सिंग नहीं करता हूं.’



क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2001 में मैच फिक्सिंग के आरोप में गिब्स पर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें निलंबित भी किया था. इस असहज स्थिति से बचने के लिए गिब्स ने इस बातचीत को आगे बढाना सही नहीं समझा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसे मजाक नहीं ले सकता, यहां से हट रहा हूं.’

स्थिति को बिगड़ता देख बचाव की मुद्रा में आए अश्विन ने कहा कि उनका जवाब सिर्फ एक मजाक था. उन्होंने लिखा, ‘मैं पूरी तरह से यह मानता हूं कि मेरा जवाब एक मजाक था, लेकिन देखिए कैसे लोगों और खुद आप इसे किस तरह ले रहे हैं. मैं सिर्फ मजा लेना चाहता था, हम कभी साथ खाने पर इसकी चर्चा करेंगे.’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment