तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकार्ड तोड सकते हैं कोहली: गुंडप्पा विश्वनाथ

Last Updated 19 Feb 2018 12:24:51 PM IST

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हूए आज कहा कि उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकार्ड को तोडने का ‘शानदार मौका’ है.


फाइल फोटो

बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बनाकर द्विपक्षीय श्रृंखला में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने.

उन्होंने श्रृंखला में तीन शतकों के बूते अपना 35वां एकदिवसीय शतक बनाया.
 
अंडर-14 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट से इतर विश्वनाथ ने कहा, ‘‘ कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है और निरंतरता दिखायी है. वह लगातार शतक बना रहे हैं. उनके पास तेंदुलकर के रिेकार्ड को तोडने का पूरा मौका होगा, लेकिन यह थोडा मुश्किल होगा.’’


 
उन्होंने कहा, ‘‘ रिकार्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. मैं उनके (कोहली) लिए खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि सचिन भी इससे खुश होंगे. हालांकि उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है.’’
 
विनाथ ने कहा, ‘‘सब को पता है कि कोहली क्या कर रहे है, वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. उनकी निरंतरता, रन बनाने की भूख, आवमकता कमाल की है.’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment