जोहानसबर्ग टी-20 : भारत ने द. अफ्रीका को दिया 204 रनों का लक्ष्य

Last Updated 18 Feb 2018 07:46:45 PM IST

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की बदौलत भारत ने यहां यू वांडर्स स्टेडियम में रविवार को जारी पहले टी-20 मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया है.




भारत का द. अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य (फाइल फोटो)

भारत ने यहां यू वांडर्स स्टेडियम में रविवार को जारी पहले टी-20 मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया है तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ज्यां पॉल ड्युमिनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के सलामी रोहित शर्मा ने भारतीय को ठोस शुरुआत देते हुए पहले ओवर में ही 18 रन जड़ दिए. यह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

रोहित शर्मा (21) के आउट होने के बाद धवन ने कप्तान विराट कोहली (26) और मनीष पांडे (नाबाद 29) के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने 20 ओवारों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए.



हार्दिक पांड्या 13 रनों पर नाबाद लौटे. दक्षिण अफ्रीका के लिए जूनियर डाला ने 47 रन देकर दो विकेट लिए.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment