2021 चैंपियंस ट्राफी, 2023 विश्वकप मेजबानी गंवा सकता है भारत

Last Updated 10 Feb 2018 01:38:46 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और भारत सरकार के बीच चल रहे मौजूदा कर विवाद को यदि नहीं सुलझाया गया तो भारत आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंटों वर्ष 2021 में चैंपियंस ट्राफी और 2023 में विश्वकप की मेजबानी को गंवा सकता है.


आईसीसी विश्वकप ट्रॉफी (फाइल इमेंज)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने भारतीय बोर्ड और सरकार के बीच चल रहे कर विवाद के कारण अभी से नये वैकल्पिक स्थलों को ढूंढने पर भी विचार शुरू कर दिया है जो टूर्नामेंट के निर्धारित समय और वर्ष में इनकी मेबानी कर सकते हैं जिसकी आखिरी बार मेजबानी इंग्लैंड ने की थी.
         
हालांकि आईसीसी ने जारी बयान में कहा है कि बीसीसीआई और उसका प्रबंधन मिलकर भारत सरकार से कर  छूट देने को लेकर अभी भी बीच का हल निकालने पर बात कर रहा है. लेकिन साथ ही वैश्विक संस्था ने इसी समयावधि में वैकल्पिक स्थल तलाशने पर काम शुरू कर दिया है.


        
आईसीसी ने जारी बयान में कहा बीसीसीआई ने भारत सरकार से आईसीसी चैंपियनशिपों के लिये कर छूट नहीं देने को लेकर चिंता जताई है जबकि आईसीसी और बोर्ड दोनों मिलकर कर छूट को लेकर प्रयास कर रहा है जो दुनियाभर में आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये सामान्य प्रक्रिया है.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment