अंडर-19 विश्व कप की जीत पर बोले राहुल द्रविड़- असली परीक्षा अभी बाकी है

Last Updated 06 Feb 2018 10:36:00 AM IST

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया पर आठ विकेट की एकतरफा जीत के बावजूद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत ने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला.


असली परीक्षा अभी बाकी है: द्रविड़ (फाइल फोटो)

द्रविड़ ने हालांकि कहा कि उनकी टीम जीत की हकदार थी. द्रविड़ ने कहा, ‘हमने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला जो हमने क्वार्टर फाइनल (बांग्लादेश के खिलाफ) और सेमीफाइनल (पाकिस्तान के खिलाफ) खेला था.’

न्यूजीलैंड में खिताबी सफलता के बाद भारत लौटने पर द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि 15 लड़कों को विश्व कप पदक पहनने को मिले. वे इसके हकदार थे.

विश्व कप में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसमें काफी बलिदान दिए.’ उन्होंने कहा, ‘वे जिस तरह से एकजुट हुए, जिस स्तर का उन्होंने क्रिकेट खेला, इससे आपको काफी संतुष्टि मिलती है. कुछ मैचों में हम दबाव में थे लेकिन ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने जिम्मेदारी उठाई और योगदान दिया.’



इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि विश्व कप जीतने के अलावा सबसे अधिक संतोषजनक वह प्रक्रिया रही जो शीर्ष पर पहुंचाने के लिए टीम ने अपनाई.

उन्होंने कहा, ‘मेरे नजरिए से असली संतोष वह प्रक्रिया है जो पिछले 14 से 16 महीने में अपनाई गई. सारी योजनाएं और तैयारी जो की गई, सिर्फ इस विश्व कप के लिए नहीं बल्कि अंडर-19 खिलाडियों के विकास के लिए.’

द्रविड़ ने कहा कि उनके युवा खिलाड़ियों की असली परीक्षा अभी होनी है. द्रविड़ का मानना है कि अच्छा खेलने के बाद लड़कों को सीनियर क्रिकेट ही खेलना चाहिए.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment