सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ श्रीसंत की याचिका पर बीसीसीआई से मांगा जवाब

Last Updated 05 Feb 2018 03:14:48 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने विवादास्पद क्रिकेट खिलाडी एस श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर आज बीसीसीआई से जवाब मांगा.


फाइल फोटो

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई. चन्द्रचूड की खंडपीठ ने भारतीय विकेट नियंत्रण बोर्ड और इसके प्रशासकों की समिति के दो पदाधिकारियों से श्रीसंत की याचिका पर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

हालांकि, न्यायालय ने श्रीसंत को किसी भी प्रकार की अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया. श्रीसंत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने न्यायालय से अनुरोध किया था कि फिलहाल इस खिलाडी को विकेट खेलने की अनुमति प्रदान की जाये.



श्रीसंत, जो आईपीएल मैच में स्पाट फिक्सिंग के मामले से बरी हो गया है, को आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय में एकल न्यायाधीश् की पीठ के समक्ष राहत मिल गयी थी लेकिन बाद में इसकी खंडपीठ ने एकल न्यायाधीश का आदेश निरस्त करते हुये आजीवन प्रतिबंध बरकरार रखा.

श्रीसंत ने उच्च न्यायालय की खंडपीठ के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दे रखी है. उसकी इसी याचिका पर न्यायालय ने बीसीसीआई से जवाब मांगा है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment