जोहान्सबर्ग टेस्ट : खराब विकेट के कारण जल्द खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल

Last Updated 26 Jan 2018 09:54:02 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स मैदान पर खेला जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल पिच की खराब स्थिति और बारिश के कारण समय से पहले समाप्त कर दिया गया.


खराब विकेट के कारण तीसरे दिन का खेल जल्द खत्म हुआ.

दिन का खेल खत्म होने तक भारत द्वारा रखे 241 रनों के लक्ष्य के सामने मेजबान टीम ने एक विकेट खोकर 8.3 ओवरों में 17 रन बना लिए हैं.

स्टम्प्स तक डीन एल्गर (11) और हाशिम अमला (2) विकेट पर खड़े हैं. एडिन मार्कराम (4) के रूप में भारत को एक सफलात मोहम्मद शमी ने दिलाई.

तीसरे दिन पिच के असमान उछाल के कारण कई बार बल्लेबाजों को चोटें लगीं. जसप्रीत बुमराह की ऐसी ही एक गेंद एल्गर के हेलमेट पर जाकर लगी और खेल रोक दिया गया. इसी बीच बारिश भी आ गई और दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई.



इससे पहले, भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाए. इस तरह उसे दूसरी पारी के आधार पर 240 रनों की बढ़त प्राप्त हुई.

दूसरी पारी में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 48, कप्तान विराट कोहली ने 41, भुवनेश्वर कुमार ने 33, मुरली विजय ने 25 और मोहम्मद शमी ने 27 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा, वर्नोन फिलेंडर और मोर्ने मोर्कल ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि लुंगी नगिड़ी को एक विकेट मिला.

तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहे भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे और फिर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर सीमित कर दी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment