IPL नीलामी हर साल होगी, विश्व कप नहीं : द्रविड

Last Updated 25 Jan 2018 06:03:58 PM IST

भारत के कोच राहुल द्रविड ने अपने खिलाड़ियों से इस सप्ताह होने वाली आईपीएल नीलामी की परवाह किये बिना पूरा ध्यान अंडर 19 विश्व कप पर लगाने के लिये कहा है.


भारत के अंडर-19 कोच राहुल द्रविड (फाइल फोटो)

तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश से खेलेगी.

कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और हार्विक देसाइ बेंगलूरू में शनिवार और रविवार को होने वाली नीलामी का हिस्सा होंगे.

द्रविड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ''इस तथ्य से छिपा नहीं जा सकता कि नीलामी हो रही है.''



उन्होंने कहा, ''यह दिखावा करने की जरूरत नहीं है कि हमें इसके बारे में नहीं पता. हमने इस पर बात की. हमें फोकस दीर्घकालिन लक्ष्यों पर रखना है, अल्पकालिक नहीं.''

द्रविड ने कहा, ''आईपीएल नीलामी पर लडकों का वश नहीं है. एक या दो नीलामी से उनके कैरियर पर कोई दीर्घकालिन असर नहीं पडेगा.''

उन्होंने कहा, ''नीलामी तो हर साल होगी लेकिन हर साल उन्हें भारत के लिये संभवत: विश्व कप सेमीफाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा.''

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment