कोहली ने शास्त्री की बातों को किया खारिज, कहा- हम यहां पूरी तैयारियों के साथ आए थे

Last Updated 24 Jan 2018 10:01:38 AM IST

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज यहां उन बातों को खारिज किया कि उनकी टीम दक्षिण अप्रीका के दौरे पर कम तैयारियों के साथ आयी थी.


फाइल फोटो

कोहली का यह बयान टीम के कोच रवि शास्त्री के उस बयान के उलट है जिसमें शास्त्री ने कहा था कि टीम को यहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिये कम से कम दस
दिन पहले आना चाहिये था.

भारतीय टीम केप टाउन और सेंचुरियन में खेले गये पहले दो टेस्ट मैचों को वमश: 72 और 135 रन से हार कर पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी हैं.

आखिरी और तीसरे मैच से पहले कोहली ने कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर ऐसा नहीं मानता हूं कि हम श्रृंखला शुरू होने से पहले तैयार नहीं थे. मैं टेस्ट श्रृंखला गवांने के बाद यहां बैठ कर ऐसी दलील नहीं दूंगा. हमारे पास तैयारियों के लिये एक सप्ताह का समय था, पूरी तरह से कहूं तो पांच दिन क्योंकि एक दिन यात्रा में निकला.’’



कोहली ने कहा, ‘‘हमारे पास जो था, हम उसके सहारे आगे बढे. जैसा की मैंने कहा, अब हार के बाद हम यहां बैठ कर बाहरी कारणों के बारे में नहीं सोच रहे. यह हमारी गलती थी, मौकों को भुनाने में हम सफल नहीं रहे जिस कारण श्रृंखला में 0-2 से पिछड रहे हैं.’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘जवाबदेही एकतरफा नहीं होती है. मुझे लगता है उस बारे मेर्ं दौरे संबंधी तैयारियां यह सामूहिक जिम्मेदारी है और इस पर काफी समय से विचार हो रहा है.’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment