हरमनप्रीत कौर ने सीएट के साथ किया करार, बनी देश की पहली महिला क्रिकेटर

Last Updated 22 Jan 2018 03:28:07 PM IST

भारत को आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली हरमनप्रीत कौर आज सीएट के साथ बल्ला विज्ञापन करार करने वाली देश की पहली महिला क्रिकेटर बनीं.


हरमनप्रीत ने CEAT के साथ किया करार (फाइल फोटो)

हरमनप्रीत ने सीएट के साथ दो साल का करार किया. पुरुष विकेटरों में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणं और इशान किशन जैसे बल्लेबाजों ने सीएट के साथ करार किया है.

हरमनप्रीत अब खेल के सभी प्रारूपों में सीएट के लोगो वाले बल्ले के साथ खेलेंगी.


हरमनप्रीत ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं सीएट के साथ जुडकर खुश हूं जिसका प्रतिनिधित्व पहले ही भारतीय विकेट के दिग्गज खिलाडी करते हैं.’’



भारतीय महिला विकेट टीम की उप कप्तान हरमनप्रीत ने 2017 विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 171 रन की पारी खेली थी जो विश्व कप में किसी भारतीय महिला विकेटर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है.

हरमनप्रीत महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं. वह 2016-17 में इस टी20 लीग में सिडनी थंडर्स की ओर से खेली थी.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment