दिग्गज आलराउंडर कपिल देव बोले- बेवकूफियां करने वाले पांड्या से ना करें मेरी तुलना

Last Updated 18 Jan 2018 12:23:10 PM IST

भारत के दिग्गज आलराउंडर कपिल देव ने कहा कि अगर हार्दिक पंड्या दक्षिण अप्रीका में दूसरे टेस्ट की तरह बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वह उनके साथ तुलना का हकदार नहीं है.


फाइल फोटो

पंड्या को कई बार कपिल के बाद भारत का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर बताया गया है.

कपिल ने सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में पंड्या के बल्लेबाजी प्रदर्शन की आलोचना की. उन्होंने एक न्यूज चैनल में कहा, ‘‘अगर पंड्या इस तरह की बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वह मेरे साथ तुलना का हकदार नहीं है.’’

कपिल दूसरी पारी में पंड्या के आउट होने के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे.

पंड्या तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डिकाक को कैच दे बैठे.



पंड्या पहली पारी में भी रन आउट हुए क्योंकि उन्होंने वीज पर बल्ला नहीं रखा था और उनके इस लापरवाह रवैये के लिए विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना की थी.

पूर्व भारतीय विकेट संदीप पाटिल ने भी कहा कि दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है क्योंकि अभी पंड्या के विकेट करियर की शुरुआत है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कपिल के साथ काफी विकेट खेला, सचमुच में कोई तुलना नहीं है. कपिल शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 साल भारत के लिए खेला और पंड्या सिर्फ अपना पांचवां टेस्ट मैच खेला है. लंबा रास्ता तय करना है.’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment