सेंचुरियन टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, निगडि करेंगे पदार्पण

Last Updated 13 Jan 2018 03:14:25 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शनिवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.


सेंचुरियन टेस्ट:SA ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला (फाइल फोटो)

एडिन मार्कराम (नाबाद 51) और डीन एल्गर (नाबाद 26) की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले सत्र में भारत के खिलाफ मजबूत शुरुआत दी है. मेजबान टीम ने दिन के पहले सत्र का अंत बिना किसी नुकसान के 27 ओवरों में 78 रनों के साथ किया है.

मार्कराम अपनी अर्धशतकीय पारी में अभी तक 89 गेंदों का सामना कर चुके हैं और नौ चौके लगा चुके हैं.

वहीं एल्गर ने मार्कराम की अपेक्षा धीमी बल्लेबाजी की और अभी तक 73 गेंदों का सामना किया है तथा तीन चौके लगाए हैं.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो अभी तक सही साबित लग रहा है. मेजबान टीम की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट से महरुम रखा है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने पांचों मुख्य गेंदबाजों को आजमा लिया लेकिन कोई भी उन्हें सफलता नहीं दिला पाया.

रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर फेंके और सिर्फ दो रन दिए. तेज गेंदबाजों की मददगार समझी जाने वाली इस पिच पर अश्विन को टर्न मिलती दिखी जो भारत के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है.

केपटाउन में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब उसकी नजरें इस मैच मे जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम करने पर होंगी.



वहीं भारत पिछले टेस्ट मैच को भुलाकर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करते हुए सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगा. भारतीय टीम ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्थान पर लोकेश राहुल को टीम में जगह दी गई है. वहीं विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के स्थान पर पार्थिव पटेल को मौका मिला है. भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.

वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. चोटिल डेल स्टेन के स्थान पर लुंगीसानी निगडि को टीम में जगह मिली है. वह पदार्पण कर रहे हैं.

टीमे:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वार्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगीसानी निगडि, मोर्ने मोर्केल.
 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment