शिखर धवन के परिवार को दुबई हवाई अड्डे पर रोका गया

Last Updated 30 Dec 2017 06:20:48 AM IST

शिखर धवन की पत्नी और बच्चों को दुबई हवाई अड्डे पर केपटाउन के लिए आगे की उड़ान लेने से रोक दिया गया जहां भारत पांच जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट खेलेगा.


शिखर धवन के परिवार को दुबई हवाई अड्डे पर रोका गया (फाइल फोटो)

धवन के परिवार को पहचान के लिए जन्म प्रमाणपत्र और कुछ अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया जो उनके पास उस समय मौजूद नहीं थे. धवन ने अपने परिवार के बिना द. अफ्रीका पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'एमिरेट्स की ओर से यह बहुत ही गैर पेशेवर रवैया है. मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जाने के रास्ते में था और मुझे कहा गया कि मेरी पत्नी और बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट नहीं ले सकते. मुझे हवाई अड्डे पर बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया जो निश्चित रूप से उस समय मेरे पास नहीं थे.'



उन्होंने ट्वीट में कहा, 'वे अभी दुबई हवाईअड्डे पर हैं और दस्तावेज आने का इंतजार कर रहे हैं. एमिरेट्स ने इस तरह की चीज के बारे में तब क्यों नहीं बताया कि जब हम मुंबई से फ्लाइट ले रहे थे. एमिरेट्स का एक कर्मचारी ने बिना किसी कारण के असभ्य था.'

एमिरेट्स के प्रवक्ता ने कहा, 'एक जून 2015 से लागू हुए दक्षिण अफ्रीकी नियमों के मुताबिक, 18 साल से कम आयु के बच्चे या किशोर के साथ यात्रा करने वाले को उसका अभिभावक होने का प्रमाण देना होता है, जबकि बच्चे के साथ यात्रा कर रहे अकेले अभिभावक को दूसरे सहयोगी (पति या पत्नी) की रजामंदी दिखानी होती है.'

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment