दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने रोहित

Last Updated 13 Dec 2017 05:20:35 PM IST

रोहित शर्मा यहां श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बुधवार को 208 रनों की पारी खेलने के बाद खेल के इस प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.


कप्तान रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

रोहित शर्मा का यह श्रीलंका के खिलाफ दूसरा और कुल तीसरा दोहरा शतक है. रोहित ने अपनी पारी में 153 गेंदों का सामना किया और 208 गेंदों में 13 चौके तथा 12 छक्के लगाए.

रोहित ने इससे पहले वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 264 श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को बनाया था. इसके अलावा उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो नवंबर 2013 को बेंगलुरू में 209 रनों की पारी खेली थी.

यह रोहित का इस साल छठा 100 रन या उससे ज्यादा का स्कोर है. विराट कोहली ने भी इस साल छह शतक जड़े हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1996 में एक साल में छह शतक जड़े थे. हालांकि सचिन के नाम एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड है. सचिन ने 1998 में नौ शतक जड़े थे. सचिन ने ही वनडे में पहला दोहरा शतक लगाया था.



रोहित के तीन दोहरे शतकों को मिलाकर वनडे में कुल सात दोहरे शतक लगे हैं. बाकी के चार दोहरे शतक सचिन तेंदुलकर (200), मार्टिन गुप्टिल (237), वीरेंद्र सहवाग (219), क्रिस गेल (215) ने लगाए हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment