विराट के टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे, बनाया सबसे तेज 16000 का रिकार्ड

Last Updated 02 Dec 2017 01:18:30 PM IST

भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिये हैं और इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 16000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने का नया रिकार्ड बना लिया है.


कोहली के टेस्ट में पांच हजार रन पूरे (फाइल फोटो)

भारतीय कप्तान विराट ने दिल्ली के फिरोशाह कोटला मैदान में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपना 25वां रन पूरा करने के साथ ही 63 मैचों में 5000 रन पूरे कर लिये. वह सबसे ते 5000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
        
महान ओपनर सुनील गावस्कर ने 5000 रन पूरे करने के लिये 95 पारियां, वीरेंद्र सहवाग ने 99 पारियां और सचिन तेंदुलकर ने 103 पारियां खेली थीं जबकि विराट 105 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं.


        
विराट 5000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन, राहुल द्रविड़, गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, मोहम्मद आहरूद्दीन, सहवाग, गुंडप्पा विनाथ, दिलीप वेंगसरकर और कपिल देव को हासिल थी.
          
भारतीय कप्तान ने इसके साथ ही सबसे तेज 16000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकार्ड भी बना दिया है. उन्होंने 350 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का 363 पारियों का रिकार्ड भी तोड़ दिया है. सचिन ने 16000 अंतरराष्ट्रीय रनों के लिये 376 पारियां खेली थीं.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment