कोलकाता टेस्ट : श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 165/4

Last Updated 18 Nov 2017 05:07:02 PM IST

श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मेहमान टीम ने तीसरे दिन शनिवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 165 रनों के साथ किया.


(फाईल फोटो)

श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में स्टम्प्स तक दिनेश चंडीमल 13 और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की टीम ने तीसरे दिन शनिवार को चार विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. हालांकि मेहमान टीम अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर 172 रनों से सात रन पीछे है.

इससे पहले पांच विकेट के नुकसान पर 74 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम कुल 172 रन ही बना सकी. उसके लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. अंत में रिद्धिमान साहा (29), रवींद्र जडेजा (22), भुवनेश्वर कुमार (13), मोहम्मद शमी (24) ने अहम योगदान दिया.

श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने चार विकेट लिए.



श्रीलंका को लाहिरू थिरिमान्ने (51), एंजेलो मैथ्यूज (52) ने मजबूती दी और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की.

भारत की तरफ से भुवनेश्वर और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment