सबसे तेज नौ हजारी बने विराट

Last Updated 29 Oct 2017 04:37:55 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ते नौ हजारी बन गये हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबा ए बी डीविलियर्स का रिकार्ड तोड़ दिया है.


भारतीय कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को अपनी पारी का 83वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. विराट अपने 202वें वनडे और 194 पारियों में 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि पर पहुंचे हैं जबकि डीविलियर्स ने 9000 रन पूरे करने के लिये 214 मैच और 205 पारियां ली थीं.

भारतीयों में यह रिकार्ड पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के नाम था जिन्होंने 9000 रन पूरे करने के लिये 236 मैच और 228 पारियां खेली थीं. एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रनों और शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 242 मैचों और 235 पारियों में हासिल की थी.

एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार नये रिकार्ड कायम करते जा रहे विराट वनडे में 9000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज और ओवरऑल 19वें बल्लेबाज बन गये हैं. उनसे आगे मोहम्मद अजहरूद्दीन 9378 रन, महेंद्र सिंह धोनी 9627 रन, राहुल द्रविड़ 10768 रन, सौरभ गांगुली 11221 रन और सचिन तेंदुलकर 18426 हैं.



विराट ने इस सीरीज के पहले वनडे में अपना 31वां शतक जड़ा था और सर्वाधिक वनडे शतक जमाने के मामले में वह आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गये थे. इस मामले में सबसे आगे सचिन के 49 शतक हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment