CT 2017: पाकिस्तान से क्रिकेट और हाकी मैचों को जीतने के लिये हो रहे हैं हवन

Last Updated 18 Jun 2017 11:46:07 AM IST

पाकिस्तान से भारत के हाकी और क्रिकेट के मैचों को जीतने के लिये उत्तर प्रदेश में पूजा और दुआओं का दौर चल रहा है.


फाइल फोटो

हिन्दू और मुसलमान दोनो अपने-अपने ढंग से पूजा और दुआ कर रहे हैं. दोनो ही भारतीय टीम को जिताने के लिये हरसंभव प्रयास में जुटे हैं. अयोध्या से मिली रिपोर्ट के अनुसार वहां हिन्दुओं ने हवन किया और मुसलमानों ने मस्जिदों में दुआएं मांगी. फैजाबाद के आर्य कन्या रोड पर रहने वाले हाजी अखलाक अहमद ने बताया कि उन्होंने रमजान के मुबारक मौके पर सुबह अता की जाने वाली नमाज में भारत की जीत की दुआ मांगी. अयोध्या के रामकोट इलाके में रहने वाले शरद ने इसी मकसद से हवन किया.
     
आईसीसी र्वल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल मैच आज लंदन में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा, जबकि हाकी का मैच भी लंदन में ही है और वह भी इन्हीं दोनो देशों के बीच खेला जाना है. भारतीय समयानुसार क्रिकेट का मैच दोपहर बाद तीन बजे से और हाकी का मैच शाम छह बजे से शुरु होगा.


    
वाराणसी में हिन्दू और मुसलमानों ने मिलकर भारत की जीत के लिये हवन किया और मां गंगा से जीत के लिये प्रार्थना की. कुछ लोगों ने प्रसिद्ध काशी विनाथ मंदिर में मनौती मांगी.
     
कानपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार हिन्दू और मुसलमानों दोनों ने मिलकर बालाजी मंदिर में विशेष हवन किया.
 
क्रिकेट को अपनी जान से ज्यादा प्यार करने वाले मोहम्मद जुनेश ने बताया कि विशेष हवन से भारतीय टीम को बल मिलेगा और पाकिस्तानियों को हराने में और सबल होगी.
    
भारत की जीत के लिये राज्य के कई अन्य स्थानों से विशेष अनुष्ठानों के आयोजन की सूचना मिल रही है.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment