धोनी की 'आधार' डिटेल ट्विटर पर लीक होने से भड़कीं साक्षी, पूछा- क्या कोई प्राइवेसी बची हुई है?

Last Updated 29 Mar 2017 11:26:46 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा आधार के प्रमोशन के लिए धोनी परिवार की जानकारी के इस्तेमाल पर ऐतराज जताया है.


धोनी की 'आधार' डिटेल ट्विटर पर लीक

रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को धोनी के आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करवाते हुए एक तस्वीर ट्वीट की थी. इस तस्वीर में धोनी आधार कार्ड के लिए मशीन पर उंगलियों के निशान स्कैन करवा रहे थे.

रविशंकर ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, \'महान क्रिकेटर धोनी का डिजिटल हुक शॉट.\'

VLE of @CSCegov_ delivers #Aadhaar service to @msdhoni. Legendary cricketer\'s #Digital hook (shot). pic.twitter.com/Xe62Ta63An

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 28, 2017

इस ट्वीट को लेकर साक्षी धोनी ने रविशंकर प्रसाद पर ही सवाल दाग दिए. उन्होंने लिखा, \'क्या कोई प्राइवेसी बची हुई है? आधार कार्ड एप्लीकेशन की जानकारियों को पब्लिक प्रॉपर्टी बना दिया है. निराशाजनक.\'

इस पर रविशंकर ने जवाब देते हुए लिखा, \'यह कोई सार्वजनिक संपत्ति नहीं है, क्या यह ट्वीट किसी भी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा करता है?\'

इस पर फिर साक्षी ने लिखा, \'सर, जिस फॉर्म में पर्सनल जानकारी भरी हुई थी, वो लीक हो गया है.\'

एक दूसरे ट्वीट में साक्षी ने एक तस्वीर के साथ बताया, \'सर मैं कॉमन सर्विस सेंटर के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई इस तस्वीर के बारे में बात कर रही हूं.\'

इसके बाद रविशंकर ने कॉमन सर्विस सेंटर के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से हुई गलती स्वीकार करते हुए लिखा, \'इस बात पर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया. व्यक्तिगत जानकारी साझा करना अवैध है, इसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी.\'

रविशंकर प्रसाद ने तत्काल साक्षी की शिकायत पर उस ट्वीटर हैंडल से धोनी के आधार से जुड़ी जानकारी हटवा दी.

 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment