धर्मशाला टेस्ट: एचपीसीए क्यूरेटर ने कहा, विकेट में होगी अच्छी उछाल

Last Updated 23 Mar 2017 01:11:00 PM IST

एचपीसीए क्यूरेटर सुनील चौहान ने स्पष्ट किया कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये के लिये उछाल वाला विकेट तैयार किया है.




फाइल फोटो

एचपीसीए क्यूरेटर सुनील चौहान ने गुरूवार को स्पष्ट किया कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये पिच तैयार करने में टीम प्रबंधन ने हस्तक्षेप नहीं किया और उन्होंने शनिवार से शुरू होने वाले निर्णायक मुकाबले के लिये उछाल वाला विकेट तैयार किया है.

चौहान ने कहा, ‘‘आज तक मुझे किसी से कोई निर्देश नहीं मिला है और मैं हमेशा इस पिच के पारंपरिक मिजाज को ध्यान में रखकर ही विकेट तैयार करता हूं. यह उछाल वाला विकेट होगा तथा कट और पुल शाट अच्छी तरह से खेलने वाले बल्लेबाजों के लिये अनुकूल होगा. रोहित शर्मा ने इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जमाया था. ’’
चौहान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस पिच पर मैच पांच दिन तक चलेगा.



उन्होंने कहा, ‘‘धर्मशाला में हम हमेशा परिणाम देने वाला विकेट तैयार करते रहे हैं. यहां तक कि इस रणजी सत्र में भी परिणाम चौथे दिन लंच तक आया. यहां का जो चलन है उस हिसाब से तेज गेंदबाजों को अधिक विकेट मिलते हैं. मध्यप्रदेश के ईर पांडे और बंगाल के अशोक डिंडा ने अपने रणजी मैचों में यहां काफी विकेट हासिल किये थे. ’’

चौहान ने कहा कि हर सत्र में वह पिच की ऊपर की मिट्टी बदल देते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘लुधियाना में एक खास तरह की मिट्टी मिलती है जिसका हम पिछले कुछ समय से उपयोग कर रहे हैं. ’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment