पुणे टेस्ट: भारत की करारी हार, आस्ट्रेलिया ने 333 रनों से हराया

Last Updated 25 Feb 2017 11:51:21 AM IST

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत को 333 रनों से हरा दिया.


(फाइल फोटो)

इसके साथ मेहमान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 441 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 107 रनों पर ढेर हो गई.

आस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव ओकीफ ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. नेथन लॉयन को चार सफलता मिली। ओकीफ ने पहली पारी में भी छह विकेट लिए थे.

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाने के बाद भारत की पहली पारी 105 रनों पर समेट दी थी. इसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाते हुए भारत के सामने असम्भव सा लक्ष्य रखा था.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment